बस्ती: हाइवे पर ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, आलू कारोबारी समेत 3 के शव बरामद

बस्तीयूपी के बस्ती जिले में ट्रिपल मर्डर की वारदात से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाइवे के किनारे कारोबारी समेत तीन लोगों का शव मिला है।
आलू व्यापारी समेत तीनों की गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस वारदात की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि लूट के इरादे से बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
पांच किमी के अंदर मिलीं दो लाशें
शनिवार की सुबह बस्ती जिले के नेशनल हाइवे छावनी थाना क्षेत्र में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक कानपुर का आलू व्यापारी ट्रक लेकर बिहार गया हुआ था। वहां से लौटते समय उससे लूट की आशंका जताई जा रही है। पांच किलोमीटर की दूरी के अंदर हाइवे के पास दो जगहों से तीनों लाशें बरामद हुई हैं। आलू व्यापारी सहित ट्रक चालक और खलासी के शव भी मिले हैं। हाइवे किनारे मिला शव ट्रक चालक सोनू मौर्या का बताया जा रहा है। वहीं दो शव शंकरपुर गांव के पास हाइवे के किनारे खड़े ट्रक के केबिन में मिले हैं।
ट्रक के मालिक से पुलिस को मिली जानकारी
शंकरपुर गांव के पास हाइवे किनारे खड़े ट्रक के मालिक मनोज कुमार ने पुलिस को फोनकर सूचना दी कि उसने जीपीएस सिस्टम से ट्रक के लोकेशन को ट्रेस किया है। काफी समय से उसकी ट्रक शंकरपुर के पास खड़ी बताई जा रही है। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां ट्रक के केबिन में दो लाशें मिलीं। दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ हर्रैया और छावनी पुलिस को घटना की जानकारी दी।
उधर, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
आला अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया। थाना छावनी में केस दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वारदात के खुलासे के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *