ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप को लगी कोरोना वैक्सीन, मिले 68053 नए केस

लंदन
ब्रिटेन में और को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर कहा कि महारानी चाहती थीं कि उन्हें कोरोना वैक्सीन लगने की जानकारी सबको दी जाए। जिससे अटकलों पर विराम लग सके। वर्तमान में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की उम्र 99 साल है, जबकि प्रिंस फिलिप 94 साल के हैं।

सरकार ने कहा- ऐसे रहें जैसे आपको कोविड हो गया है
संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने विज्ञापन जारी कर लोगों से कहा है कि आप ऐसे रहें, जैसे आपको कोरोना हो गया है। पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि लोगों को घर पर रहना चाहिए और सतर्कता बरतनी चाहिए। सरकार, टीवी, रेडियो, अखबार और सोशल मीडिया में विज्ञापन जारी कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है।

ब्रिटेन में आज फिर फूटा कोरोना बम
कोरोना के नए स्ट्रेन के आने के बाद से ही ब्रिटेन में दिन प्रतिदिन संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में कोरोना के 68053 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 1,325 लोगों की मौत हो गई है। तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया हुआ है। उधर ब्रिटेन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ऐलान किया है कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब ज्यादा सख्ती बरतेगी।

200 से 10000 पाउंड तक लगेगा जुर्माना
ब्रिटेन की पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पूरी तरह पालन करें। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि जो लोग प्रतिबंधों का उल्लंघन करेंगे, उन पर 200 पाउंड से 10,000 पाउंड (994751 रुपये) तक जुर्माना लगाया जा सकता है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि इसका अर्थ यह होगा कि पार्टी का आयोजन करने वालों, बिना अनुमति के संगीत समारोहों या अवैध सभाओं के आयोजकों ही नहीं बल्कि उनमें शामिल होने वाले लोगों पर भी जुर्माना लग सकता है।

ब्रिटेन में कोविड-19 टीकों के नाम पर ठगी
ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने देशवासियों को सचेत किया है कि देश में कुछ धोखेबाज कोविड-19 टीका लगाने के नाम पर लोगों से उनके बैंक खातों संबंधी जानकारी या नकद राशि मांगकर पैसे ऐंठ रहे हैं। ब्रिटेन में फाइजर/बायोएनटेक और ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके लगाने का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में प्राधिकारियों ने इस सप्ताह एक संदेश भेजकर टीकों संबंधी घोटालों को लेकर लोगों को सतर्क किया है। लंदन में एक व्यक्ति ने स्वयं को टीका लगाने वाला बताकर 92 वर्षीय महिला से 160 पाउंड ठग लिए, जिसकी जांच शहर की पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *