मुरादाबाद: जमीन पर खाकी का कब्जा! 15 दिसंबर से अनशन कर रहे बुजुर्ग की मौत

मुरादाबाद
मुरादाबाद में इंसाफ की आस में अनशन कर रहे बुजुर्ग की मौत से सवाल खड़े हो रहे हैं। 15 दिसंबर से अनशन कर रहे शेर सिंह की मौत के बाद सिस्टम कठघरे में है। एसएसपी कार्यालय पर उस समय खासा हंगामा खड़ा हो गया जब अनशन पर बैठे बुजुर्ग का शव लेकर परिजन पहुंचे। परिजन डेडबॉडी को कार्यालय के गेट पर रखकर हंगामा करने लगे। आरोप है कि मृतक शेर सिंह की जमीन पर एक पुलिस कर्मी ने कब्जा जमा रखा है।

15 दिसंबर से ही बुजुर्ग शेर सिंह अपने घर में अनशन पर बैठे हुए थे। परिजनों का आरोप है कि उनकी जमीन पर एक पुलिस कर्मी ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। कब्जा हटवाने के लिए वह लंबे समय से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे थे। न्याय न मिलने से परेशान होकर शेर सिंह 15 दिसंबर से अपने घर पर ही अनशन पर बैठ गए। इसके बाद उनकी पत्नी लीलावती ही डीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही थीं। शनिवार को बुजुर्ग शेर सिंह ने दम तोड़ दिया।

पीड़ित परिवार ने इसके बाद मृतक का शव एसएसपी कार्यालय के गेट पर लाकर रख दिया। यह पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने जबरदस्ती डेडबॉडी हटाने की कोशिश की तो हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने खाकी का रौब दिखाते हुए जबरदस्ती शव को दोनों तरफ से खींचना शुरू किया।

मुरादाबाद पुलिस के अधिकारियों की मानवता उस समय मर गई जब पीड़ित परिजनों को धक्के देकर गाड़ियों में ठूंस लिया गया। आरोप है कि पीड़ित परिवार वालों को अपशब्द भी कहे गए। इस बीच एसपी देहात भी मीडिया कर्मियों पर बरसते हुए कैमरे में कैद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *