सरकारी डॉक्टरों को गधा, घोड़ा, गैंडा कहते हैं DM! सामूहिक इस्तीफे की धमकी

आसिफ अली, शाहजहांपुर
गधा, घोड़ा, गैंडा…कहने को तो ये जानवरों के नाम हैं लेकिन यूपी के शाहजहांपुर जिले में इनका इस्तेमाल इंसानों के लिए हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन जानवरों का नाम सरकारी डॉक्टरों को कथित रूप से अपमानित करने के लिए हो रहा है। शब्दावली का प्रयोग करने वाला भी जिले का सबसे जिम्मेदार अधिकारी है। मामला इतना बिगड़ गया है कि अब डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है।

शाहजहांपुर जिले में डॉक्टरों ने
डीएम पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर डॉक्टरों को बेइज्जत करते हैं। गधा, घोड़ा, हाथी, गैंडा और बुद्धिहीन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, आरोप है कि डीएम स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नेताओं के तलवे चाटने जैसे शब्दों का भी प्रयोग करते हैं। वहीं डीएम ने आरोपों को खारिज किया है।

शाहजहांपुर में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टरों ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह गधा, घोड़ा, हाथी, गैंडा जैसे शब्द प्रयोग करते हैं। सभी चिकित्सा अधीक्षकों और समस्त चिकित्सा प्रभारियों को नेताओं के तलवे चाटने जैसे बातों का इस्तेमाल कर बेइज्जत करते हैं। दूसरी ओर पीएम और सीएम कोरोना वॉरियर्स को ताली और थाली बजाकर सम्मानित करते हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि डीएम, चिकित्सा अधिकारियों और पूरे स्टाफ को गाली देकर, नौकरी से निकालकर, पद से हटाकर अपमानित कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि इस तरह के दुर्व्यवहार से चिकित्सा अधिकारी मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस तरह के शब्दों का दोबारा प्रयोग हुआ और अपमानजनक शब्दों का खंडन नहीं किया गया तो सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक इस्तीफा देने को मजबूर हो जाएंगे। दूसरी ओर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने
एनबीटी ऑनलाइन से फोन पर बातचीत में कहा कि उनके ऊपर अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं। अभी तक उनको ज्ञापन भी नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *