विकास की फैमिली मेंबर बनीं रश्मि देसाई
‘बिग बॉस’ के बीते एपिसोड में घरवाले अपने परिवार के लोगों से मिलकर इमोशनल होते दिखाई दिए थे। आज के एपिसोड में बचे हुए घरवालों की मुलाकात उनके फैमिली मेंबर्स से करवाई जाएगी। आज विकास से मिलने उनकी दोस्त रश्मि देसाई आएंगी। रश्मि भी ‘बिग बॉस’ कंटेस्टंट रह चुकी हैं।
रश्मि ने अली से कहा, ना निकालें पर्सनल खुन्नस
रश्मि विकास को समझाती हैं कि इस घर के लोगों ने उनको मास्टरमाइंड टैग नहीं दिया, जनता ने दिया है। वह अली से बोलती हैं कि कोई मुद्दा नहीं है तो बाहर की खुन्नस निकाल रहे हैं। वहीं घरवालों से कहती हैं कि उनके पर्सनल लेवल पर अटैक ना करें। रश्मि ने कहा कि विकास की फैमिली पर कोई ना बोले क्योंकि उसके दोस्त उसकी फैमिली हैं।
जैस्मिन के पापा ने दी सोलो खेलने की नसीहत
वहीं जैस्मिन भसीन के पैरंट्स उन्हें सोलो खेलने की नसीहत देते हैं। वह जैस्मिन से बोलते हैं कि अली के चक्कर में न पड़ें। जैस्मिन बताती हैं कि अली से बाहर से अटैचमेंट है। वह के पैरंट्स की नसीहत सुनकर अली का मूड खराब हो जाता है। इस बात पर जैस्मिन और अली के बीच बहस भी होती है और जैस्मिन रोने लगती हैं।