India Vs Australia: साल 2008, सिडनी का मैदान और 'मंकीगेट स्कैंडल', इस मैदान पर कंगारुओं को हो क्या जाता है !

नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज एक-एक से बराबर हो चुकी है। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वो हुआ जोकि आज से 13 साल पहले हुआ था। सिडनी के मैदान पर ही 2008 में ‘मंकीगेट स्कैंडल’ हुआ था और इसी मैदान पर आज फिर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामना आया है।

इसी मैदान पर हुआ था मंकीगेट स्कैंडलबीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सिराज को सिडनी क्रिकेट मैदान के एक स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने ‘मंकी’ (बंदर) कहा जिससे 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई ने अपने दो खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और से नशे में धुत एक दर्शक द्वारा दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है।’

साइमंड्स ने की थी शिकायतदिलचस्प बात है कि मंकीगेट प्रकरण भी सिडनी टेस्ट के दौरान ही हुआ था जब एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार बंदर कहा था। लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद पाक साफ कर दिया गया था।

खिलाड़ियों के बीच चर्चापता चला है कि दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई थी। इसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल थे। यह घटना तब हुई जब दोनों भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *