हैदराबाद की 10 मैचों में यह लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत है। टीम अब 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गोवा के भी 15 ही अंक है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण हैदराबाद टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
नॉर्थईस्ट को 10 मैचों में तीसरी और लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम 11 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉथईस्ट को पिछले छह मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है। टॉप-4 में पहुंचने का लक्ष्य लेकर हैदराबाद और नॉर्थईस्ट के बीच पहले हाफ में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
हैदराबाद ने पहले 36 मिनट तक 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट ने इसके बाद अंतिम 10 मिनट में ताबड़तोड़ दो गोल करके पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 2-2 से बराबरी कर दिया। दूसरे हाफ में कोलाको ने पांच मिनट के अंदर दो गोल दागकर हैदराबाद को 4-2 से जीत दिला दी।