MP हो या UP, सरकारी बाबुओं की वही कहानी… फरियादी की कर दी पिटाई

महाराजगंज/रीवा
आम जनता की शिकायत या समस्या की सुनवाई के लिए थाने से लेकर कचहरी है, डीएम से लेकर एसडीएम और तमाम अधिकारी मौजूद हैं। सरकार की ओर से जनसुनवाई केंद्र भी बनाए गए हैं लेकिन कई बार समाधान निकालने के बजाय सरकारी बाबू अपना गुस्सा फरियादी पर ही निकाल देते हैं। हाल ही में यूपी के महाराजगंज और मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ऐसा ही दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां एक ओर महाराजगंज में एसडीएम युवती से बदसलूकी करते नजर आए तो वहीं रीवा में थाना प्रभारी महिला और उसके परिवार के साथ गाली-गलौज करते दिखे।

महाराजगंज में एसडीएम ने महिला से की हाथापाई
महराजगंज में निचलौल के एसडीएम राम सजीवन मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शिकायत करने आई एक युवती से एसडीएम बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में सांसद पंकज चौधरी ने उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को निचलौल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम लौहरौली स्थित पंचायत भवन में एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई थी।

पढ़ें:

‘मां को मारा झापड़, वह बेहोश हो गई’
यहां एक पीड़ित परिवार अपनी शिकायत करने एसडीएम के पास आया। आरोप है कि इस दौरान एसडीएम ने पीड़ित परिवार की बात सुने बिना ही उनके साथ बदसलूकी की और परिवार की युवती के साथ मारपीट की। पीड़ित युवती का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके जमीन पर कब्जा कर लिया है। युवती का यह भी कहना है कि एसडीएम ने उसकी मां को झापड़ मारा जिसके बाद वह बेहोश हो गईं।

थाना प्रभारी ने महिला और परिजनों से की बदसलूकी
इसी तरह मध्य प्रदेश के रीवा के चाकघाट थाना पुलिस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया सामने आया है जिसमें थाना प्रभारी शैल यादव शिकायत लेकर पहुंची महिला फरियादी और उसके परिजनों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है जिसके बाद थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पढ़ें:

थाना प्रभारी ने फरियादियों को जेल में डालने को कहा
वीडियो में थाना प्रभारी ने शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों पर चिल्लाते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि इन्हें ही जेल में बंद कर दो। थाना प्रभारी ने जिस महिला के साथ अभद्रता की, उसका कहना है कि उसकी जमीन पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया है परिवार के साथ मारपीट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *