रायपुर। लभांडी में शासकीय हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा किया गया। शाला भवन निर्माण हेतु शासन से 75.23 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है।
लभांडी में कुल 810 वर्गमीटर क्षेत्र का शाला भवन निर्माण होगा। भवन में भूतल व प्रथम तल का निर्माण किया जाना है। भूतल में प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, आर्ट रुम व दो क्लास रूम और प्रथम तल में लाइब्रेरी, कम्प्यूटर रुम, लेबोरेटरी व दो क्लास रुम का प्रावधान है। छात्र-छात्राओं हेतु प्रसाधन की सुविधा भी होगी।
विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा ने कहा राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। शिक्षा सुविधाओं के विस्तार का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे हर बच्चे को शिक्षा का लाभ मिले। कोरोना काल में भी राज्य सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है।
कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर , प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा , जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा , पार्षद राजा बंजारे , बुधराम भारती एवं लभाडी के गणमान्य नागरिक शामिल थे।