घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछली बार इस टी20 घरेलू टूर्नामेंट में 392 रन बनाए थे। 30 वर्षीय यादव ने 11 मैचों में 4 अर्धशतक जड़े थे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा था।
सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 10 जनवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में देश की 38 टीमें शिरकत करेंगी। टूर्नामेंट के मैच देश के 6 अलग अलग शहरों में आयोजित होंगे। नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछली बार इस टी20 घरेलू टूर्नामेंट में 392 रन बनाए थे। 30 वर्षीय यादव ने 11 मैचों में 4 अर्धशतक जड़े थे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा था।
पिछली बार हर्षल ने 19 विकेट चटकाए थे
30 वर्षीय हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते पिछली बार हरियाणा को सेमीफाइनल का टिकट कटाने में अहम भूमिका निभाई थी। हर्षल ने 12 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी जमकर हाथ दिखाए थे। हरियाणा के इस ऑलराउंडर ने 12 मैचों में 374 रन बनाए थे जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे।
…जब साईकिशोर को CSK ने IPL कॉन्ट्रेक्ट से नवाजा
पिछली बार तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर (R Sai Kishore) का अहम योगदान रहा था जिन्होंने 12 मैचों में कुल 24 विकेट निकाले थे। 24 साल का ये स्पिनर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बना था। इसके बाद साईकिशोर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से नवाजा।
सूर्यकुमार से मुंबई को होगी उम्मीदें
घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछली बार इस टी20 घरेलू टूर्नामेंट में 392 रन बनाए थे। 30 वर्षीय यादव ने 11 मैचों में 4 अर्धशतक जड़े थे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा था। सूर्यकुमार के लिए आईपीएल 2020 बेहतरीन रहा था। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 480 रन बनाए थे।
आईपीएल 2020 में लगातार 3 अर्धशतक जड़ खूब वाहवाही बटोरी
महाराष्ट्र के 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 41.90 की औसत से कुल 419 रन बटोरे थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे।
रुतुराज पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ओ से खेले थे। आईपीएल में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन इस युवा ओपनर ने लगातार 3 अर्धशतक जड़ खूब वाहवाली लूटी।
देवदत्त पडीक्कल रहे थे टॉप स्कोरर
कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने पिछले साल (2019-20 ) कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 21 साल के देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने पिछले साल इस टी20 टूर्नामेंट में 12 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 64.44 की औसत से सर्वाधिक 580 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।
पडीक्कल के इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल 2020 में मिला। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी की ओर से खेलते हुए देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 473 रन जुटाए। बाएं हाथ का ये सलामी बल्लेबाज आरसीबी की ओर से टॉप स्कोरर भी रहा।