US में बसेगा परिवार, शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से लिया संन्यास

कोलंबोशीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जयसूर्या ने यह निर्णय अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं। कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है।

शेहान ने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 42 रहा है। उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में शिरकत की थी जो दिसंबर-2020 में खत्म हुई। वह टूर्नमेंट में गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *