अमेठी: तेज रफ्तार बाइक ले जाने से मना करना पड़ा महंगा, हमलावरों ने गोली मार ले ली जान

आदित्य मिश्र, अमेठी
यूपी के अमेठी में रविवार को घर के सामने से तेज रफ्तार बाइक ले जाने से मना करने पर बवाल हो गया। रोकने से नाराज लोग धारदार हथियार और अवैध असलहों से लैस होकर घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोली लगने से एक शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। हमलावरों की संख्‍या आधा दर्जन बताई जा रही है। सभी आरोपी हथियार छोड़कर मौके से फरार हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात है। पुलिस चार लोगों को अरेस्‍ट कर पूछताछ कर रही है।

पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढ़नपुर गांव है। गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय (45) दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर के सामने कार की सफाई कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही कुछ लोग तेज रफ्तार बाइक से उनके घर के सामने से गुजरे। सुरेंद्र ने इसकी शिकायत युवक के परिजनों से कर दी। शिकायत से नाराज विपक्षी धारदार हथियार और अवैध असलहों से लैस होकर सुरेंद्र पांडेय घर पहुंचे और धुआंधार गोलियां चलाने लगे। सुरेंद्र को दो गोलियां लगीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुरेंद्र के भाई आराध्‍य, सतेंद्र और घर के अन्‍य लोग घायल हो गए जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, हमलावर फरार हो गए।

अब तक 4 अरेस्‍ट
मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश सिंह बताया कि गांव में रहने वाले रघुनंदन के लड़के तेजी से गाड़ी चला रहे थे जिसे सुरेंद्र पांडेय ने टोका था। इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। गोली लगने से सुरेंद्र पांडेय की मौत हो गई। अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार हमलावारों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *