आई लीग: चेन्नै सिटी ने केरला को दी मात, सीजन में जीत से खोला खाता

कल्याणीडेनिस अंतवी और विजय नाग्गपन के गोल के दम पर पूर्व चैंपियन चेन्नै सिटी एफसी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नमेंट के सत्र के अपने शुरुआती मुकाबले में गोकुलम केरला एफसी को हरा दिया। चेन्नै टीम ने शनिवार को यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया।

अंतवी ने मैच तीसरे मिनट में ही चेन्नै का खाता खोल दिया था लेकिन 26वें मिनट में एलेवडिन स्क्रीजेल्ज ने पेनल्टी को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

हाफ टाइम के बार मैच के 50वें मिनट में नाग्गपन के गोल से चेन्नै ने 2-1 की बढ़त बना ली जो आखिर तक कायम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *