ऑपरेशन थिअटर में जाने से पहले बेटी के लिए तड़प रही थीं राखी सावंत की मां, भाई ने बताया पूरा हाल

‘बिग बॉस 14’ में राखी सावंत दर्शकों का खूब दिल जीत रही हैं और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जो लोग अब तक राखी को ट्रोल करते थे, वो भी राखी पर तारीफों की बौछार करने लगे। हाल ही बिग बॉस के घर में फैमिली वीक टास्क के दौरान जब राखी अपनी मां से मिलीं तो खुशी से फूली नहीं समाईं। लेकिन जैसे ही पता चला कि वह अस्पताल में हैं और लगातार ब्लीडिंग हो रही है तो राखी फूट-फूटकर रोने लगीं। उस दिन राखी के साथ पूरा घर और फैन्स भी रोए।

Rakhi Sawant’s mother pleaded and cried to meet daughter: राखी सावंत की मां को कैंसर है और वह ऑपरेशन के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ऑपरेशन के लिए जाने से पहले वह राखी के लिए खूब रोईं और गिड़गिड़ाईं..और जब बेटी को सामने स्क्रीन पर देखा तो आंसू नहीं रोक पाईं।

ऑपरेशन थिअटर में जाने से पहले बेटी के लिए तड़प रही थीं राखी सावंत की मां, भाई ने बताया पूरा हाल

‘बिग बॉस 14’ में राखी सावंत दर्शकों का खूब दिल जीत रही हैं और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जो लोग अब तक राखी को ट्रोल करते थे, वो भी राखी पर तारीफों की बौछार करने लगे। हाल ही बिग बॉस के घर में फैमिली वीक टास्क के दौरान जब राखी अपनी मां से मिलीं तो खुशी से फूली नहीं समाईं। लेकिन जैसे ही पता चला कि वह अस्पताल में हैं और लगातार ब्लीडिंग हो रही है तो राखी फूट-फूटकर रोने लगीं। उस दिन राखी के साथ पूरा घर और फैन्स भी रोए।

ऑपरेशन से पहले राखी के लिए खूब रोई, गिड़गिड़ाई मां
ऑपरेशन से पहले राखी के लिए खूब रोई, गिड़गिड़ाई मां

हाल ही राखी के भाई राकेश सावंत ने मां की सर्जरी और राखी पति यानी अपने जीजाजी को लेकर हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात की। राखी के भाई ने कहा, ‘मैं पूरे दिन मां के साथ था और एक-दो दिन में उनका ऑपरेशन होना है। उनके पेट में कैंसर है। वह डरी हुई थीं, लेकिन फिर भी ऑपरेशन थिअटर में जाने से पहले एक बार राखी से मिलना चाहती थीं। वह गिड़गिड़ा रही थीं, रो रही थीं। फैमिली राउंड के दौरान मां को राखी से वीडियो कॉल पर बात करने का मौका मिला। मां पूरे घर में सबसे ज्यादा प्यार राखी से करती हैं। वह राखी के बहुत करीब हैं।’

11 महीने तक बिना काम और बिना पैसों के रहीं राखी
11 महीने तक बिना काम और बिना पैसों के रहीं राखी

राखी के भाई ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त राखी सावंत ने बहुत बुरा वक्त देखा क्योंकि 11 महीनों तक वह बेरोजगार रहीं। उनके पास कोई काम नहीं था। कोई पैसे नहीं थे। वह बहुत परेशान थीं। राकेश सावंत ने कहा, ‘फिर राखी की शादी हो गई और कुछ महीने बाद ही लॉकडाउन लग गया, जिस वजह से राखी तब से रितेश जीजू से मिल नहीं पाईं।

‘शादी को लेकर झूठ नहीं बोल रही मेरी बहन राखी’
'शादी को लेकर झूठ नहीं बोल रही मेरी बहन राखी'

राखी की शादी कर चुकी हैं लेकिन अभी भी लोग समझते हैं कि वह शादी को लेकर झूठ बोल रही हैं। इस बारे में राकेश ने कहा, ‘मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो कहते हैं कि राखी ने शादी को लेकर झूठ बोला है। लेकिन शादी को लेकर कोई लड़की क्यों झूठ बोलेगी? मैं समझता हूं कि राखी ने ‘राखी का स्वयंवर’ जैसा शो किया था, लेकिन वह बस एक शो था। हम लोग शादी को लेकर क्यों झूठ बोलेंगे। मैं भी शादी का हिस्सा था। लॉकडाउन की वजह से राखी पर बहुत बुरा असर हुआ। हम सभी कोशिश कर रहे हैं कि एक बार रितेश जीजू इंडिया आ जाएं। वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और सभी को बताना चाहते हैं कि शादी झूठी नहीं थी। जीजू राखी से बहुत प्यार करते हैं और राखी भी उनसे प्यार करती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *