() ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। नवीन पटनायक के पास कुल 68.98 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। पटनायक ने कुछ दिन पहले जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों से संपत्ति का ब्यौरा देने और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता बरकरार रखने की अपील की थी। इसके बाद उन्होंने पिछले वित्त वर्ष तक की अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की संपत्ति के ब्यौरे में बताया गया है कि उनके नई दिल्ली और ओडिशा के भुवनेश्वर और गंजाम जिले के हिंचलकुट समेत अलग-अलग स्थानों पर सात बैंक खाते हैं। मुख्यमंत्री की चल संपत्ति में 1.34 करोड़ रुपये के मूल्य की बैंक में जमा धनराशि और आभूषण शामिल हैं।
फरीदाबाद के इस गांव में है कृषि भूमि और एक इमारत
वहीं पटनायक की अचल संपत्ति में फरीदाबाद के टीकरी खेड़ा गांव में 22.7 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली कृषि भूमि और एक इमारत शामिल है, जिसका मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्हें कृषि भूमि अपनी मां की ओर से मिली थी। पटनायक की नई दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर मौजूद पैतृक संपत्ति में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। संपत्ति की कीमत 43 करोड़ रुपये से अधिक है।
मुख्यमंत्री पर 1.25 करोड़ रुपये की देनदारी
इसके अलावा भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निकट स्थित नवीन निवास में दो तिहाई-हिस्सेदारी है, जिसकी कुल कीमत 9,52,46,190 रुपये से अधिक है। यह संपत्ति भी उन्हें मां की ओर से मिली थी। मुख्यमंत्री पर 1.25 करोड़ रुपये की देनदारी है, जो उन्होंने फरीदाबाद में स्थित कृषि भूमि को बेचने के लिए 18 सितंबर 2019 को एक करार के तहत एडवांस के रूप में लिए थे।
सीएम ने बहन से लिया था 15 लाख का कर्ज
पिछले साल मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के ऊपर 15 लाख रुपये की देनदारी और थी, जो उन्होंने अपनी बड़ी बहन गीता मेहता से लिये थे। हालांकि उन्होंने इस साल वह कर्ज चुका दिया।