'का हाल बा' कह मोदी से बात करने वाले यह राष्ट्रपति हो सकते हैं रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट

नई दिल्ली
सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड ( Parade) में मुख्य अतिथि हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय मूल के संतोखी राजपथ परेड में शामिल हो सकते हैं। बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया था। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को आमंत्रित किया गया था।

दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बढ़े प्रकोप के चलते उन्होंने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी। इसके बाद से ही सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि की तलाश की जा रही है।

सूरीनाम के ने राष्ट्रपति भोजपुरी में की बात
बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया था ,तब इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को आमंत्रित किया गया था। मुख्य संबोधन उन्होंने ही दिया। खास बात ये रही कि उन्होंने अपना संबोधन भोजपुरी में शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मेरे प्यारे प्यारे भारतीय प्रवासी भईया और बहना लोगन, हमार ओर से आप लोगों को राम जोहार पहुंचे। का हाल बा? हमार देश सूरीनाम आप सब लोगों को अभिनंदन प्रस्तुत करिला”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *