दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली एरिया में पुलिस की अभद्रता और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से की गई है। हालांकि, पुलिस अभद्रता और मारपीट के मामले को पुराना बता रही है। इस पर सफाई देते हुए पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि महिला अपने ससुराल कपड़े लेने गई थी। उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दबाव बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया गया है। साथ ही पुराना वीडियो शेयर किया गया। महिला और ससुराल पक्ष का विवाद सुलझाने के लिए पुलिस मौके पर गई थी। इसी के चलते पुलिस पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगा है। हालंकि, वायरल वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
लड़की ने फोन कर बुलाया था पुलिस को
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, महिला अपने कपड़े व अन्य सामान लेने के लिए गत 3 जनवरी को अपने ससुराल अल्फा-1 गई थी। उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने झगड़ा किया तो उसने 112 डायल पर सूचना दी। लड़के के परिजन पुलिस पर दवाब बनाने के लिए वीडियो बनाने लगे और पीड़िता का सामान नहीं दिया। महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है। जांच में सामने आया है कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पुराने वीडियो ट्वीट किए गए हैं।