टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सॉन्ग ‘कैसानोवा’ का टीजर शेयर किया है। इसमें उनके बेहतरीन डांसिंग स्किल्स को देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप उन्हें गाना गाते सुन सकते हैं। टाइगर श्रॉफ ने बताया कि यह उनके गाने की एक छोटी सी झलक है। पूरा गाना 13 जून को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। ऐक्टर के गाने पर फैंस के साथ ही बी-टाउन सिलेब्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वहीं, टाइगर श्रॉफ की की कथित गर्लफ्रेंड ने भी उनकी तारीफ की है। दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर टाइगर श्रॉफ के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती। तुम कितने मल्टी टैलेंटेड हो।’ ऐक्टर के सॉन्ग पर उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ के एक्स बॉयफ्रेंड एबन हायम्स ने भी कॉमेंट किया है।
सॉन्ग ‘कैसानोवा’ के साथ टाइगर श्रॉफ एक प्रड्यूसर भी बन गए हैं। टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रॉजेक्ट हैं। इनमें ‘हीरोपंती 2’, ‘रैंबो’ ‘गणपतः चैप्टर 1’, और ‘बागी 4’ जैसी फिल्में शामिल हैं।