ने रविवार सुबह ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी पर जमकर गुस्सा निकाला है। कंगना ने जैक का पांच साल पुराना ट्वीट निकालकर उन पर इस्लामी राष्ट्रों और चीनी प्रोपागैंडा के हाथों बिके होने का आरोप लगाया है। कंगना ने का अकाउंट बंद हो जाने के बाद यह गुस्सा निकाला है।
कंगना ने खोज निकाला CEO का 5 साल पुराना ट्वीट
ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। कंगना ने इस पर रिऐक्शन के तौर पर ट्विटर सीईओ का 5 साल पुराना ट्वीट निकाला है। इस ट्वीट में जैक ने लिखा था ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ है। हम सच बोलने के साथ पूरी ताकत से खड़े हैं। हम संवाद को सशक्त बनाते हैं।
कंगना ने ट्विटर हेड को बताया लालच का गुलाम
इस पर कंगना ने लिखा है, नहीं आप ऐसा नहीं करते, इस्लामी राष्ट्र और चीनी प्रोपागैंडा ने आपको पूरी तरह खरीद लिया है, आप सिर्फ अपने फायदे के साथ खड़े हैं। आप उनको छोड़कर बाकी लोगों के लिए बेशर्मी से किसी भी चीज के लिए असहिष्णुता दिखाते है। आप कुछ नहीं बस अपने लालच के गुलाम बन गए हैं। दोबारा से ज्ञान ना दीजिएगा ये शर्मिंदा करने वाला है।