मुझे तारीफ नहीं चाहिए और ना हमें शाबासी दीजिए। पहले खुद को बदलिए नहीं तो आने वाले समय में जैसे हम पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं, वैसे ही हमें ऑक्सीजन खरीदना पड़ेगा। अभी नहीं जागे तो आगे सोचना पड़ेगा। यह अल्फाज हैं ऑक्सीजन बॉय के। मुंह मे मास्क और पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लादकर वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हैं। ऑक्सीजन बॉय का कहना है कि पेड़ लगाने और पेड़ों को ना काटने के लिए वह अलग तरीके से मुहिम चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
मूलरूप से प्रयागराज के बरौत के रहने वाले अतुल मिश्रा 2021 की शुरुआत से एक अनोखी मुहिम पर निकल पड़े हैं। बाजार और कॉलोनियों के साथ ही वह राह चलते लोगों से अपील करते हैं। हाथों में पैंफलेट, मुंह पर ऑक्सीजन मास्क और पीठ पर डेमो के रूप में ऑक्सीजन सिलेंडर लादकर वह लोगों के बीच पहुंचते हैं। उनके इस उद्देश्य को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं। यही नहीं उनकी इस लगन को देखकर लोग अब उन्हें ऑक्सीजन बॉय के नाम से भी बुलाने लगे हैं।
भदोही सहित आसपास के कई जिलों में वह लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक कर रहे हैं। ऑक्सीजन बॉय अतुल मिश्रा का कहना है कि लोग हमारी तारीफ करते हैं और शाबाशी देते हैं लेकिन हम यह काम तारीफ के लिए नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कर रहे हैं। अगर इसी तरह पेड़ों को काटा जाता रहा तो आने वाले समय में हमें ऑक्सीजन का सिलेंडर और मास्क लगाकर चलना पड़ेगा। जैसे इस समय पानी की बोतल लेकर चल रहे हैं।
अतुल कहते हैं, ‘अगर अभी नहीं चेते तो आने वाला समय कितना मुश्किल होगा इसका अभी अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। देश के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा हो गया है। इसकी बड़ी वजह पेड़ों की कटाई होना ही है। ऐसे में हम सबको अपना भविष्य बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पड़ेंगे।’