बिहार: एक बाइक पर फुल फैमिली! मोतिहारी के पुलिसवाले ने भी अद्भुत हाल देख जोड़ लिए हाथ

पूर्वी चंपारण:जिले में एक तस्वीर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। हालांकि ये फोटो किसी ट्रिक का कमाल नहीं है। इस फोटो में बिल्कुल वही तस्वीर दिख रही जैसी खींची जाते समय थी। तस्वीर देखकर आपको भी पहले समझ में नहीं आया होगा कि माजरा क्या है। तो पढ़िए यहां

एक बाइक पर एक परिवार के सात लोगआपको फोटो में जो बाइक दिख रही है उस पर सवार सातों लोग (जिसमें एक पुरुष, एक महिला और 5 बच्चे हैं) एक ही परिवार के हैं। ये मोटर साइकिल चालक महिला और बच्चों समेत कुल सात लोगों को अपनी बाइक पर बिठाए हुए बढ़ा जा रहा था। साथ ही बाइक पर कई बैग झोले भी लदे थे।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार चिरैया की तरफ से आया था और पचपकड़ी की ओर जा रहा था। जिस दौरान पुलिस अधिकारी ने बाइक को रोका। उस दौरान मोतिहारी के ढाका चौक पर लोग कौतुहल से बाइक पर सवार लोगों की गिनती कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि सवार थी

जानिए तस्वीर में दिख रहे पुलिसकर्मी के बारे मेंइस तस्वीर में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम है चंदन कुमार। दरअसल मोतिहारी के ढाका में रोजाना लंबा जाम लग जाता है। इसी के चलते जाम हटाने के लिए रोज यहां एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाती है। जिस दिन ये तस्वीर ली गई उस दिन ढाका थाने के ASI चंदन कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी।

ये हुआ था उस दिनASI चंदन उस दिन भी जाम छुड़ाने में लगे हुए थे। चंदन इस दौरान कभी लोगों को समझाकर तो डांट-फटकार लगाकर सड़क को चालू रखने की कवायद में जुटे हुए थे। इसी दौरान चिरैया की तरफ से एक ओवरलोड मोटरसाइकिल आती दिखी। चंदन कुमार ने मोटरसाइकिल के आगे खड़ा होकर उसे रुकवाया और पूरा माजरा समझते ही हाथ जोड़ लिए।

इस दौरान ASI चंदन ने बाइक सवार को हाथ जोड़कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में समझाया। चंदन कुमार जब मोटरसाइकिल सवार के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे। उसी दौरान चौक पर खड़े किसी युवक ने उनकी तस्वीर मोबाइल से खींचकर वायरल कर दिया।

बाइक सवार को चेतावनी देकर छोड़ा गयाबताया जा रहा है कि ASI चंदन कुमार ने बाइक सवार को समझाया कि वह खुद और महिला समेत बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने बाइक सवार को आइंदा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। लेकिन उसी वक्त खींची गई चंदन की ये तस्वीर अब वायरल होकर चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *