बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘फाइटर’ में रितिक के ऑपोजिट को कास्ट किया गया है। पता चला है कि फिल्म में रितिक रोशन एक एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। हालांकि दीपिका के किरदार के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। यह भी खबर है कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2021 से शुरू हो सकती है और इसकी घोषणा 10 जनवरी 2021 को रितिक रोशन के बर्थडे पर की जाएगी।
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फैन्स लंबे समय से रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को साथ देखना चाहते थे। अब फाइनली ऐसा होने जा रहा है तो इनके बीच की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखना दिलचस्प होगी। एक ट्रेड ऐनालिस्ट ने तो यहां तक दावा किया है कि यह साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। दीपिका की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘छपाक’ में दिखाई दी थीं। इस समय वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी काम कर रही हैं।