बॉलिवुड ऐक्टर 10 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके चाहने वालों के अलावा बी-टाउन सिलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है। वहीं, ऐक्ट्रेस ने रितिक रोशन को बर्थडे विश करते हुए एक खास याद को शेयर किया है।
प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो रितिक रोशन। मुझे इस बात पर गर्व है कि हम इतना आगे आए हैं। मेरे 19वें जन्मदिन की पार्टी में देर से आना और तुम्हें और सुजैन को बड़े से केक के साथ मेरा इंतजार करते देखना मुझे अभी भी याद है।
प्रीति जिंटा के अलावा रितिक रोशन को विकी कौशल, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाली बेंद्रे, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, वाणी कपूर, उर्मिला मातोंडर, फराह खान, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, फरहान अख्तर सहित अन्य सिलेब्स ने बर्थडे विश किया है।
बताते चलें कि रितिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ की घोषणा करते हुए इसका 30 सेकंड का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में रितिक रोशन के दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।