शीर्ष चार इस्पात कंपनियों का उत्पादन अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.5 करोड़ टन रहा

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) देश की शीर्ष चार इस्पात कंपनियों का संयुक्त रूप से स्टील उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 1.495 करोड़ टन रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेल और टाटा स्टील इंडिया का कुल इस्पात उत्पादन 1.409 करोड़ टन था। कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराये गये गये आंकड़े के अनुसार आलोच्य तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील को छोड़कर कुल बिक्री 2.25 प्रतिशत बढ़कर 1.088 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.064 करोड़ टन थी। इन चार कंपनियों में टाटा स्टील इंडिया का उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में सर्वाधिक रहा। उसका देश में कुल उत्पादन आलोच्य तिमाही में 3 प्रतिशत बढ़कर 46 लाख टन रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी का उत्पादन 44.7 लख टन था। टाटा स्टील की भारतीय परिचालन से कुल बिक्री आलोच्य तिमाही में 4 प्रतिशत घटकर 46.6 लाख टन रहा जो एक साल पहले 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 48.5 लाख टन था। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत इस्पात प्राधिकरण लि. (सेल) का उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 43.7 लाख टन रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 40 लाख टन था। कंपनी की कुल बिक्री आलोच्य तिमाही में 43.2 लाख टन रही जो पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 40.9 लाख टन के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत अधिक है। जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन आलोच्य अवधि में 2 प्रतिशत बढ़कर 40.8 लाख टन रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 40.2 लाख टन था। कंपनी ने बिक्री का आंकड़ा नहीं दिया। जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) का उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 19 लाख टन रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तीसरी तिमाही में 16 लाख टन था। कंपनी की बिक्री आलोच्य तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 19 लाख टन रही। जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल और टाटा स्टील का संयुक्त रूप से देश में सालाना कुल इस्पात उत्पादन में करीब 45 प्रतिशत का योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *