सुनील ग्रोवर बोले- 'तांडव' में केवल पुरुषों के कपड़े पहनने थे, इसलिए तुरंत हो गया तैयार

मशहूर बॉलिवुड ऐक्टर और कमीडियन जल्द ही वेब सीरीज ” में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में हैं और इसमें सुनील ने सैफ अली खान के असिस्टेंट का किरदार निभाया है। ज्यादातर कॉमिक रोल में दिखने वाले सुनील लंबे समय बाद इस किरदार में एकदम अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं।

हाल में बॉलिवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने बताया कि वह इस सीरीज में काम करके काफी खुश हैं। ‘तांडव’ बनाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ सुनील पहले ही काम कर चुके हैं। इसलिए उन्होंने जब यह रोल सुनील को ऑफर किया तो वह इसके लिए तुरंत राजी हो गए। सुनील ने इस बात पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि रोल ऑफर करते वक्त उन्हें साफ बताया गया था कि इस किरदार में उन्हें केवल पुरुषों के गेटअप में ही काम करना है और महिलाओं के कपड़े नहीं पहनने हैं।

बता दें कि हाल में ‘तांडव’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया पॉलिटिशन के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान, कृतिका कामरा और डीनो मोरिया जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह सीरीज 15 जनवरी 2021 को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *