सुलतानपुर: जमीन के झगड़े में उड़ेल दिया खौलता तेल, बुरी तरह झुलसे दादी-नाती

सुलतानपुर
यूपी के सुलतानपुर में सालों से चले आ रहे जमीनी विवाद ने रविवार को विकराल रूप ले लिया। दबंगों ने विवाद में खौलता हुआ तेल उठाया और दादी-नाती के ऊपर उड़ेल दिया। घरवालों ने बुरी तरह झुलसे दोनों लोगों को तत्‍काल जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां नाती की हालत नाजुक देखकर डॉक्‍टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जिस तरह ये घटना पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर घटित हुई, उससे खाकी सवालों के घेरे में आ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर बाईपास चौराहे का है। गांव निवासी अमरजीत निषाद और कुंटल उर्फ समर बहादुर के बीच चौकी के पीछे स्थित जमीन को लेकर सालों से विवाद है। इसमें कई बार शिकायतें भी हुईं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। इसी क्रम में रविवार सुबह दोनों पक्षों के बीच विवादित जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया।

आरोपी की है समोसे की दुकान
आरोप है कि कुंटल उर्फ समर बहादुर की चौराहे पर स्थित समोसे की दुकान है। उसने कड़ाही में खौलते हुए गर्म तेल को उठाया और दूसरे पक्ष पर फेंक दिया। खौलते हुए तेल की चपेट में आने से विशाल (21) और शकुंतला (60) बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन परिजन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विशाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया। शकुंतला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने मामले में नामजद तहरीर दी है। एसओ गोसाईंगंज ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *