अभिनव पर भड़के सलमान-आप रुबीना के माउथपीस ना बनें तो बेहतर
मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान, रुबीना से पूछते हैं कि उन्होंने एजाज़ के लिए ‘फॉल्स नैरेटिव’ शब्द का इस्तेमाल क्यों किया। रुबीना के जवाब देने से पहले ही अभिनव बोलने लगते हैं और सलमान से कहते हैं कि इस शब्द का इस्तेमाल रुबीना ने नहीं बल्कि उन्होंने किया था। अभिनव का यूं बीच में बोलना सलमान को गुस्सा दिला देता है। वह अभिनव से कहते हैं, ‘रुबीना के बैटर हाफ या वॉर्स्ट हाफ, आप रुबीना के माउथपीस ना बनें तो बेहतर है।’
इसके बाद वह रुबीना से पूछते हैं, ‘जब अभिनव कहता कि ‘वो हमें निकालना चाहते हैं’ तो वो उनका पॉइंट ऑफ व्यू है। लेकिन जब एजाज़ कहते हैं कि आप राखी के साथ भेदभाव कर रहे हो तो वो फॉल्स नैरेटिव है। आपका पॉइंट ऑफ व्यू, पॉइंट ऑफ व्यू और दूसरे का पॉइंट ऑफ फॉल्स नैरेटिव?’
पढ़ें:
इसी एपिसोड में सलमान, राखी सावंत का बेड न बनाने के लिए निक्की तंबोली की भी क्लास लेते हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए वह हाथ में ग्लव्स पहन और मुंह पर मास्क लगाकर बिग बॉस के घर के अंदर जाते हैं और राखी सावंत का बेड सही करते हैं। यह देख सभी घरवाले बहुत शर्मिंदा होते हैं।
अभिनव या जैस्मिन, कौन हुआ बेघर?
आज के एपिसोड में एक सदस्य बेघर हो जाएगा। सलमान अनाउंस करते हैं कि अभिनव और जैस्मिन बॉटम टू में हैं और उनमें से कोई एक बेघर होगा। इसके बाद सलमान जैस्मिन-अली और अभिनव-रुबीना को मुख्य द्वार के पास बुलाते हैं और घरवालों को सॉरी बोलते हुए इविक्शन अनाउंस करते ही रोने लगते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जैस्मिन घर से बेघर हो चुकी हैं और उन्हें बिग बॉस के बाहर भी देखा गया है। लेकिन असल में कौन बेघर हुआ है, यह जानने के लिए देखते रहिए ‘बिग बॉस 14’।