India Vs Australia: भारत की अग्निपरीक्षा, सोमवार को इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी कर सकते हैं रविंद्र जडेजा

सिडनी
भारतीय टीम इस वक्त कड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है। इस वक्त टीम के सबसे अहम खिलाड़ी या तो चोटिल हैं और या फिर निजी कारणों से ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हैं। इसके साथ ही टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शनिवार को अंगूठे में चोट के बाद फ्रेक्चर और ‘डिस्लोकेशन’ का सामना करने वाले भारतीय हरफनमौला रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये हैं। लेकिन इसके साथ ही खबर ये भी आ रही है कि जडेजा दर्द का इंजेक्शन लेकर खेल सकते हैं।

इंग्लैड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहरभारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिशेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद उनके बायें हाथ के दस्ताने पर लगी थी जिसके बाद उन्हें चिकित्सा मदद लेनी पड़ी। चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गये हैं। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में चार से छह सप्ताह की आवश्यकता होगी।’

5 फरवरी से शुरू होगी श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की इस श्रृंखला की शुरूआत पांच फरवरी से चेन्नई में होगी। पहला और दूसरा टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। पहली पारी में इस वामहस्त खिलाड़ी ने चार विकेट लेने के बाद नाबाद 28 रन बनाकर टीम के लिए शानदार योगदान दिया। सिडनी टेस्ट में अगर जरूरत पड़ी तो वह दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे। सूत्र ने कहा, ‘टेस्ट बचाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो वह इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे।

पंत करेंगे बल्लेबाजी भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि कोहनी में चोट का सामना करने वाले ऋषभ पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे। मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान पंत चोटिल हो गये थे। पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी। जडेजा और पंत को इसके बाद स्कैन के लिए ले जाया गया जहां पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *