रितिक रोशन के बर्थडे पर उनके फैन्स और फ्रेंड्स उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी प्यारा पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें रितिक-सुजैन के बच्चे हृदान और रेहान दिखाई दे रहे हैं।
रितिक को बताया- सबसे अच्छा पिता
सुजैन ने वीडियो के साथ रितिक को बर्थडे और नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। साथ में बच्चों के साथ रितिक की वकेशन की तस्वीरों का मोंटाज है। सुजैन ने इसके इस पोस्ट के साथ ‘बेस्ट डैड इन द वर्ल्ड’ का हैशटैग भी दिया है।
बच्चों की परवरिश के लिए साथ हैं रितिक-सुजैन
रितिक रोशन और सुजैन खान अलग हो चुके हैं हालांकि फैन्स उन्हें फिर से साथ देखना चाहते हैं। दोनों साथ में बच्चों को अच्छी परवरिश दे रहे हैं और अच्छे-बुरे वक्त में एक-दूसरे का साथ भी देते हैं। लॉकडाउन के दौरान सुजैन बच्चों की देखभाल के लिए रितिक के घर में रही थीं। रितिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनको थैंक यू भी कहा था।