बॉलिवु़ड में ‘हेरा फेरी’ वाले मीम्स बेहद फनी और फेमस रहे हैं। चाहे परेश रावल ने अपने मोट चश्मे से झांकते हुए कुछ कहा हो या फिर अक्षय कुमार का अंदाज, इस फिल्म ने हर किसी को खूब जमकर हंसाया है। अब अक्षय कुमार ने जो तस्वीर शेयर की है, उसके साथ लिखा गया कैप्शन उनकी इसी पुरानी फिल्म की याद दिला रहा।
अक्षय कुमार ने अपना एक सेक्सी फोटो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक अटायर में दिख रहे। लेकिन जैसे ही आप इस तस्वीर को क्लिक करेंगे उनके हाथ में नजर आ रहा पीला सूटकेस और पीले रंग का हेडफोन आपका ध्यान खींच लेगा। इसके बाद सीधे आपकी नजरें उनके रेड शूज़ पर जा टिकेंगी। और फिर बारी आएगी कैप्शन की। अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘जब आपको 25 दिन में पैसे डबल करने की स्कीम पता हो।’
बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में जैसलमेर में अपनी अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, कृति सैनन और अरशद वारसी भी हैं।