नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि अधिक समतामूलक समाज साकार करने के लिये उद्यमिता एक महत्वपूण जरिया है। महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) के नए संस्करण को पेश करने के मौके पर आयोजित ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांत ने कहा कि जितनी अधिक महिलाएं उद्यमिता का रास्ता अपनाएंगी, वे सामाजिक-आर्थिक बदलाव के लिये एक उत्प्रेरक का काम करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अधिक समतामूलक समाज को साकार करने के लिये उद्यमिता एक महत्वपूर्ण जरिया है।’’ इस मौके पर महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव राम मोहन मिश्रा ने कहा कि यह मंच महिला उद्यमियों को हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। इस बीच, मुंबई में रेपोज एनर्जी और टाटा मोटर्स के डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम में कांत ने कहा, ‘‘देश में अब तक दो-पहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन दिया गया है और अब सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में पर्यावरण अनुकूल ईंधन की ओर बढ़ने पर ध्यान होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र ने 20 लाख इलेक्ट्रिक दो-पहिया और तिपहिया वाहनों के लिये 1.3 अरब डॉलर के प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की है। कांत ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर गौर करना चाहिए। लेकिन इसके तहत अब सार्वजनिक परिवहन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।