आंगन में पहले गड्ढा खुदवाया और फिर हत्या कर मजदूर को उसी में दफनाया

सैयद मशकूर, सहारनपुर
यूपी के सहारनपुर जिले में एक राज मिस्त्री ने अपनी बहन और मां के साथ मिलकर मजदूर की हत्या कर अपने ही घर के आंगन में उसका शव दफना दिया। मारने से पूर्व आरोपी ने मजदूर से अपने घर में गड्ढा भी खुदवाया। मजदूर की लोहे की रॉड से हत्या करने के बाद उसके शव को उसी गड्ढे में दफना दिया गया। पुलिस की जांच पड़ताल में मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

कोतवाली गंगोह के गांव कुंडा कला का मामला
बताया जा रहा है कि आरोपी राजमिस्त्री तंत्र-मंत्र भी करता था। घटनाक्रम के तहत कोतवाली गंगोह के गांव कुंडा कला निवासी युवक ईश्वर उर्फ बिट्टू 7 जनवरी की शाम अचानक से लापता हो गया था। परिजनों ने बिट्टू को तलाश किया। उसका पता ना लगने पर परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी। परिजनों ने गांव ढलावली निवासी एक व्यक्ति पर ईश्वर को गायब करने का शक जताया था। ग्रामीणों के दबाव के चलते पुलिस ने गांव ढलावली निवासी सुनील पुत्र लिल्ला को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
एसपी देहात के मुताबिक सुनील ने पुलिस को बताया कि ईश्वर को उसने बहाने से बुला कर अपने घर के कमरे में फ्लैश का गड्ढ़ा खुदवाया। गड्ढा खुदवाने के बाद सुनील ने अपनी मां और बहन के साथ लोहे की रॉड से वार कर ईश्वर उर्फ बिट्टू की हत्या कर दी। इसके बाद बिट्टू का शव गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गड्ढा खुदवाया उसमें से युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात का कहना था कि युवक की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

क्यों की हत्या है, बड़ा सवाल
ईश्वर उर्फ बिट्टू की हत्या का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस प्रकार की चर्चा है कि आरोपी राजमिस्त्री का काम करने के अलावा तंत्र क्रिया भी करता था। आरोपी ने ईश्वर उर्फ बिट्टू की हत्या को क्यों अंजाम दिया लोगों के लिए यह बड़ा सवाल है। मृतक के परिजन भी सकते में हैं। पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *