'बिग बॉस 14' से बेघर होने के बाद जैस्मिन ने लिखा इमोशनल पोस्ट- मैं बाहर आ गई पर अली पर प्यार बरसाना

जैस्मिन के बेघर होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही थीं, जिस कारण उनके फैन्स ट्विटर पर #BringJasminBhasinBack ट्रेंड कर रहे थे। लेकिन एलिमिनेशन की आधिकारिक पुष्ट एपिसोड के टेलिकास्ट होने पर हुई। जैस्मिन के बेघर होने पर सलमान के साथ-साथ अली गोनी और सभी घरवाले खूब रोए।

Jasmin Bhasin’s emotional post on her eviction from ‘Bigg Boss 14’: कम वोट मिलने के कारण जैस्मिन भसीन ‘बिग बॉस 14’ से बेघर हो गईं। वह इससे दुखी तो हैं, लेकिन इस बात से बहुत खुश हैं कि फैन्स और दर्शकों ने उन पर जमकर प्यार लुटाया। जैस्मिन ने बेघर होने के बाद एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अली के साथ-साथ फैन्स पर प्यार लुटाया है।

'बिग बॉस 14' से बेघर होने के बाद जैस्मिन ने लिखा इमोशनल पोस्ट- मैं बाहर आ गई पर अली पर प्यार बरसाना

जैस्मिन के बेघर होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही थीं, जिस कारण उनके फैन्स ट्विटर पर #BringJasminBhasinBack ट्रेंड कर रहे थे। लेकिन एलिमिनेशन की आधिकारिक पुष्ट एपिसोड के टेलिकास्ट होने पर हुई। जैस्मिन के बेघर होने पर सलमान के साथ-साथ अली गोनी और सभी घरवाले खूब रोए।

‘आपके सपॉर्ट के बिना ये सब नहीं कर पाती’
'आपके सपॉर्ट के बिना ये सब नहीं कर पाती'

जैस्मिन ने लिखा, ‘जो भी लोग बिग बॉस के मेरे इस उतार-चढ़ाव भरे सफर में साथ रहे हैं, मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि हर एक से बहुत प्यार करती हूं। जब मैंने देखा कि मेरे अच्छे-बुरे वक्त में आप सभी ने मुझ पर इतना प्यार बरसाया और सपॉर्ट किया तो मैं रोने लगी। आपके प्यार ने मेरे सफर को और भी आसान बना दिया। मैं आप सभी की बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं यह सब आप सबके सपॉर्ट के बिना नहीं कर पाती।’

‘मैं बाहर आ गई और अली अंदर रह गया, उसे ट्रॉफी जितवानी है’
'मैं बाहर आ गई और अली अंदर रह गया, उसे ट्रॉफी जितवानी है'

अपने इस नोट में जैस्मिन ने फैन्स से दोस्त अली गोनी को सपॉर्ट करने की भी अपील की। उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं बाहर आ गई हूं पर अली अभी भी अंदर है। उसे लगेगा कि वह अकेला है पर चलो उसे दिखाते हैं कि वह अकेला नहीं है। चलो सब मिलकर अली गोनी को खूब सारा प्यार और सपॉर्ट देते हैं। हमें अली को ट्रॉफी जितवानी है सिर्फ #JasLy के लिए।’

बेघर होने के बाद जैस्मिन का पोस्ट
बेघर होने के बाद जैस्मिन का पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *