बीवी के मेसेज पर अश्विन इमोशनल, निकले 'आंसू', बोले- आपके साथ के लिए शुक्रिया

सिडनी
सिडनी टेस्ट टीम इंडिया ने बचा लिया। जब हार करीब लग रही थी, तब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने गजब के जज्बे से मैच ड्रॉ करा दिया। चोट के बावजूद की पारी को सभी सलाम कर रहे हैं। मैदान पर अश्विन किस दर्द से गुजर रहे थे, जब उनकी पत्नी ने इसका खुलासा किया तो हर कोई उन्हें सलाम करने लगा। उनकी मैच बचाऊ पारी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए जिसके बाद भारत को 244 रन पर रोक दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित की और भारत को जीत के लिए 407 रन का मुश्किल टारगेट मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि हार नहीं मानी और मैच को बचा लिया।

पढ़ें,

खासतौर से अश्विन और हनुमा विहारी क्रीज पर जमे रहे और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने 128 गेंदों पर 39 और विहारी ने 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए और दोनों नाबाद लौटे। अश्विन और विहारी ने छठे विकेट के लिए नाबाद 62 रन जोड़े।

मैदान पर इस दर्द से गुजर रहे थे अश्विनमैच के बाद अश्विन की पत्नी प्रीति ने बताया कि कैसे वह झुक भी नहीं पा रहे थे और अपने जूतों के फीते भी नहीं बांध पा रहे थे। प्रीति ने लिखा, ‘वह शख्स, जो रात में कमर दर्द से कराह रहा था और काफी दर्द में था। वह सीधा भी नहीं खड़ा हो पा रहा था, अपने जूतों के फीते तक नहीं बांध पा रहा था। मैं हैरान हूं कि रविचंद्रन अश्विन ने किस तरह का शानदार खेल दिखाया।’

अश्विन ने इसके जवाब में लिखा, ‘आंसू आ रहे हैं। आपका शुक्रिया कि इस पूरे वक्त में आपने मेरा साथ दिया।’

सोशल मीडिया पर हो रही अश्विन की जमकर तारीफ

दूसरी पारी में भारत के लिए पंत ने 118 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 97 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 205 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 77 रन बनाए। पंत और पुजारा ने इस पारी में चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *