यूपी के अस्पतालों पर बिगड़े बोल, AAP विधायक सोमनाथ भारती पर फेंकी गई स्याही

रायबरेली
दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे आप विधायक सोमनाथ भारती के चेहरे पर सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इंक फेंक दी। ये कार्यकर्ता बड़ी संख्‍या में सिंचाई विभाग के गेस्‍ट हाउस के बाहर मौजूद थे। ये सभी यूपी के अस्‍पतालों के बारे भारती के एक बयान से नाराज थे। इन बयानों के खिलाफ उनपर अमेठी में मामला दर्ज है। बाद में पुलिस भारती को अरेस्‍ट कर अपने साथ अमेठी ले गई।

अपने दौरे के दूसरे दिन जब सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्‍यायी फेंकी गई तो वह पुलिस से उलझ बैठे। उन्‍होंने दरोगा से कहा, ‘आप बदतमीजी कर रहे हैं मेरे साथ। सबकी वर्दी उतरवाऊंगा मैं, आप हट जाइए यहां से।’ जब दरोगा ने हटने से इनकार किया तो भारती बोले, ‘हम कोई आपके अनपढ़ मंत्री हैं जो यहां खड़े हुए हैं? जब मैं यहां सारी रात था तब क्यों नहीं रोका हमें। जब मेरा कार्यक्रम चल रहा है क्षेत्र की जनता इन्तजार कर रही तब रोक रहे हैं।’

पुलिस पर लगाया आरोप पुलिस पर ही स्‍याही फिंकवाने का अरोप लगाते हुए सोमनाथ भारती ने कहा, ‘हमने कोई अनैतिक गैर कानूनी काम नहीं किया। कल रात को भी पुलिस खड़ी थी हम खाना खाने जा रहे थे पुलिस को आपत्ति थी। आज जब हम कमरे से निकलकर सदर में आयोजित कार्यक्रम में जा रहा तो यहां के थानेदार भारी पुलिस बल के साथ मुझे रोकने का प्रयत्न किया गया। साथ में एक गुंडा बुलाया गया जो भाजपा का गुंडा है उसे पुलिस संरक्षण दे रही है। उसको आगे करके पुलिस ने मेरे ऊपर काली स्याही फेकवाई। मारने का डराने की धमकी दिया। मैं चाहता हूं, इसलिए जब योगी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नही हैं, बेटी सुरक्षित नही हैं तो ये हमें क्या सुरक्षा देंगे।’

शनिवार को दिया था बयान असल में शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में आए सोमनाथ भारती ने यूपी के अस्‍पतालों को लेकर अभद्र टिप्‍पणी की थी। इसके खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505, 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बहस के बाद पुलिस भारती को अरेस्‍ट कर अमेठी ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *