अभी तक आपने सुना होगा कि प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते हैं, लेकिन लखनऊ में प्रदर्शन का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां अपनी मांग मनवाने के लिए लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डीएम अभिषेक प्रकाश की तस्वीर पर माला डालकर उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं। यही नहीं, प्रदर्शनकारी इसके लिए उपवास भी कर रहे हैं।
दरअसल, योजनाओं के लिए आए रुपयों की बंदरबांट होने के बाद कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित कांशीराम गरीब आवास कॉलोनी के लोग स्कूल, कॉलेज समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। कांशीराम कॉलोनी में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी सुविधाओं से वंचित हैं। इसकी वजह से कॉलोनी निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, बावजूद इसके कोई हल नहीं निकाला।
गहरू कॉलोनी में हो रहा पूजा-पाठ
इसके बाद कॉलोनी के निवासियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश को खुश करने के लिए उनकी पूजा करनी शुरू कर दी है। ये सब लखनऊ के गहरू कॉलोनी में चल रहा है। राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने बताया कि पूजा-अर्चना के दौरान ये भी संकल्प लिया गया कि जब तक उनकी गुहार नहीं सुनी जाएगी, तब तक प्रदेश की 54 कॉलोनियों के हजारों परिवार पूजा-आरती करते रहेंगे।