'सेना में नकद पुरस्कार का सिस्टम नहीं'.. शोपियां एनकाउंटर में 20 लाख के इनाम की अफवाह पर बोली इंडियन आर्मी

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के आमशीपोरा में विवादित एनकाउंटर में इनाम राशि हड़पने के लिए घटना को अंजाम देने के आरोपों पर भारतीय सेना ने सफाई दी है। एनकाउंटर में घाटी के तीन युवक मारे गए थे, जिसके बाद आरोप लगा था कि भारतीय सेना के एक कप्तान ने दो नागरिकों के साथ मिलकर 20 लाख रुपये की इनाम राशि हड़पने के लिए एनकाउंटर की साजिश रची थी। सोमवार को भारतीय सेना ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

ऊधमपुर स्थित भारतीय सेना के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि में नकद पुरस्कार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए ये रिपोर्ट्स झूठी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि आतंकवादियों को मारने के लिए में शामिल सेना के जवानों को 20 लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई है। सेना ने इसे साफ झूठ बताया और कहा कि भारतीय सेना में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है।

सेना ने कहा कि किसी भी तरह के कॉम्बैट सिचुएशन में या फिर कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान जवानों के किसी भी कृत्य के लिए नकद पुरस्कार देने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इस तरह की रिपोर्ट पूरी तरह से भ्रामक है, और भारतीय सेना की आंतरिक प्रक्रियाओं के बारे में सही तथ्य पेश नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *