हिरोइन बनने का सपना लेकर घर से निकली थी…मौत बनी मिस्ट्री, पढ़ें कहानी

अभिषेक सिंह, सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में घर से ऐक्टर बनने का सपना लेकर निकली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव लखीमपुर के जिला अस्पताल की मॉर्चरी में तीन दिन तक बंद रहा। बेटी की मौत से अनजान माता-पिता बेटी को सपनों को उठान भरते देखना चाहते थे, इसलिए बेटी पर कोई पहरा नही लगाया था, जिसका परिणाम आज उनके सामने आ गया।

सोशल मीडिया के जरिये बेटी की मौत की सूचना जब परिजन को मिली तो उनके होश फाख्ता हो गए और आनन-फानन में सीतापुर के पड़ोसी जनपद लखीमपुर पहुंच गए। परिजन ने मॉर्चरी में बंद युवती की शिनाख्त की और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। युवती के पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने युवती का शव परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मामला सीतापुर के संदना थाना इलाके का है। यहां के ग्राम हिंडौरा के निवासी सुनील गुप्ता की 20 वर्षीय पुत्री ज्योति गुप्ता घर की होनहार लड़की थी। परिवार वालों के मुताबिक,ज्योति अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी और उसे ऐक्टर बनने का बड़ा शौक था। परिवार वालों का कहना हैं कि वह ऐक्टर बनने की होड़ में इतना आगे निकल चुकी थी कि वह कई कई दिनों तक घर से बाहर रहा करती थी। परिवार के मुताबिक ज्योति बीती 5 जनवरी की दोपहर घर से निकली थी और उसके बाद उसका कोई सुराग नही मिला।

बीती 7 जनवरी को उसे एक व्यक्ति ने लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में गलत नाम पता लिखा होने पर अस्पताल प्रशासन ने अज्ञात में शव को मॉर्चरी में रखवा दिया, जिससे उसका शव तीन दिनों तक जिला अस्पताल में रखा रहा। बेटी की सूचना न मिलने से परेशान माता-पिता ने जब सोशल मीडिया पर बेटी की खून से लथपथ फोटो देखी तो सूचना के आधार पर वह लखीमपुर पहुंच गए और शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

पुलिस का कहना है कि युवती की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ नही हो सकी है, इसलिए बिसरा भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इधर सीतापुर में परिजन युवती के शव को घर लेकर आ गए है और अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *