India China Standoff Latest News: लद्दाख की भीषण ठंड ने चीन की छुड़ाई कंपकपी, 10 हजार सैनिकों को LAC से हटाया

पेइचिंग
लद्दाख में भारत के साथ उलझना चीन को अब भारी पड़ने लगा है। दुनियाभर के देशों के भारत के पक्ष में लामबंद होने के बाद अब यहां के बेरहम मौसम ने चीनी सैनिकों के ऊपर असर दिखाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि चीन को आनन-फानन में वास्तविक नियंत्रण रेखा से अपने 10,000 सैनिकों को हटाना पड़ा है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में किया गया दावा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी लद्दाख में चीन ने अपने करीब 10 हजार सैनिकों को वापस भेज दिया है। सरकार के टॉप सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि लद्दाख में भारतीय सीमा के पास पारंपरिक तौर पर जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे, वो जगह फिलहाल खाली नजर आ रही है।

200 किलोमीटर के इलाके से चीन ने सैनिकों को हटाया
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सीमा से सटे 200 किलोमीटर के इलाके से चीन ने अपने सैनिकों को हटाया है। माना जा रहा है कि चीन ने इस इलाके में कड़ाकी की ठंड के कारण ऐसा कदम उठाया है। चीन के अधिकतर सैनिक इतनी ज्यादा ऊंचाई पर रहने के अभ्यस्त नहीं हैं। इस कारण बड़ी संख्या में चीनी सैनिक बीमार पड़ रहे हैं।

लद्दाख की ठंड से चीनी सैनिकों की हालत खराब
हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पैंगोग झील के उत्‍तरी क‍िनारे पर चीनी सेना को अपने कई सैनिक खोने पड़े हैं। इनमें से कई को बीमार होने के बाद तत्काल इलाज के लिए निचले इलाकों में लेकर जाते हुए देखा गया था। भारत-चीन सीमा पर मई से जारी तनाव वाले इलाकों में अक्टूबर की शुरूआत से ही ठंड की भीषण मार पड़नी शुरू हो गई थी।

भारतीय सेना के पास सियाचीन का अनुभव
लद्दाख में चीनी सेना के सामने तैनात भारतीय फौज दुनिया की सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन के अपने अनुभवों से हालात के मुताबिक खुद को ढाल चुकी है। चीनी सेना ठंड के मौसम में कभी भी इतनी ऊंचाई पर स्थित ऑपरेशनल पोस्ट पर आज के पहले तैनात नहीं रही है। ऐसे में न केवल उसके सैनिकों की स्थिति खराब होने लगी है, बल्कि उसे कब्जाया इलाका खोने का भी डर सताने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *