Signal App And Whatsapp: कौन है वो शख्स जिसने फेसबुक की नाक में कर रखा है दम

नई दिल्लीलोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) और फेसबुक (Facbook) के खिलाफ दुनियाभर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह यह है कि वॉट्सऐप और फेसबुक अपनी पॉलिसी बदलने जा रहे हैं। इससे यूजर्स की निजी जानकारी को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस बीच दुनिया से सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने फेसबुक और इसके फाउंडर की मुश्किलें बढ़ा दी है। मस्क ने लोगों से वॉट्सऐप और फेसबुक छोड़कर मैसेजिंग ऐप सिग्नल (Signal) अपनाने की अपील की है।

टेस्ला के फाउंडर ने लोगों से वॉट्सऐप और फेसबुक के बजाय ज्यादा एनक्रिप्टेड सुविधा वाले ऐप अपनाने को कहा है। जब उनके फॉलोअर्स ने सुरक्षित विकल्प के बारे में पूछा तो मस्क ने खासतौर पर सिग्नल का जिक्र किया। वॉट्सऐप की नई शर्तों के कारण सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है। इस कारण सिग्नल और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप की मांग अचानक बढ़ गई है। इसी के बाद मस्क ने ट्वीट किया।

सिग्नल की लोकप्रियता बढ़ीवॉट्सऐप सिग्नल की एनक्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। वॉट्सऐप ने बुधवार को यूजर्स के लिए नई शर्तें लगा दीं। इनके मुताबिक यूजर्स को वॉट्सऐप का मालिकाना हक रखने वाली फेसबुक इंक और दूसरी सहयोगी कंपनियों को उनका डेटा कलेक्ट करने की अनुमति देनी होगी। इसमें फोन नंबर और लोकेशन शामिल है।

कुछ प्राइवेसी एक्टिविस्ट्स ने वॉट्सऐप की पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं और यूजर्स को सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप का रुख करने को कहा है। मस्क का साथ मिलने से सिग्नल की लोकप्रियता और बढ़ गई है। मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली हस्तियों में शामिल हैं। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली मस्क की कंपनी टेस्ला फेसबुक को पछाड़कर वॉल स्ट्रीट की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन चुकी है। उसका मार्केट कैप 800 अरब डॉलर के पार पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *