सोनी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका एक फनी वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें अजय बोलते हैं, ‘लोग नेट पर लिखते हैं कि हमें कपिल की फ्लर्टिंग बहुत पसंद है।’ यह बोलकर वह कपिल की ओर देखते हैं, जो कहते हैं, ‘हां लोग मेरी फ्लर्टिंग को बहुत मिस करते हैं।’
पढ़ें:
यह सुनते ही अजय तपाक से कपिल की वाइफ का नाम लेकर बोलते हैं, ‘और तुम्हारी वाइफ?’ यह सुनकर कपिल की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और कुछ सेकंड रुकने के बाद बोलते हैं-आपका मतलब है कि टॉपिक चेंज कर देना चाहिए?’ कपिल के इस जवाब पर सभी हंसने लगते हैं।
शो के दौरान अभिषेक बच्चन ने वह किस्सा भी बताया जब कोरोना पॉजिटिव होने पर अजय देवगन ने उन्हें डांटा था। अभिषेक बताते हैं कि जब उन्हें कोरोना हुआ तो अजय देवगन का फोन उनके पास आया और डांटते हुए बोले कि यह कैसे हो गया और तुम क्या कर रहे थे? अभिषेक फिर बोले-तब मुझे याद आया कि 4-5 दिन पहले अजय मुझसे मिले थे।’ यानी खुद को कोरोना होने का ठीकरा अभिषेक, अजय देवगन पर फोड़ देते हैं, जिस पर सभी हंसने लगते हैं।