आप MLA पर स्‍याही फेंकने वाले के सम्‍मान से भड़के संजय सिंह, बोले- 'हम पर हमला करने वाले पर हो ऐक्‍शन'

असगर, सुलतानपुर
आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह के गृह जनपद सुलतानपुर में उनकी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती विवादित बयान देने के चलते जेल में बंद हैं। इस घटना के 24 घंटे बाद मंगलवार को संजय सिंह यहां पहुंचे और भारती का बचाव करते हुए यूपी सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सोमनाथ भारती को तो जेल में डाल दिया गया, लेकिन उनके ऊपर हमला करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जा रहा है, वह भी कांग्रेसी विधायक की तरफ से। हम पर कोई हमला कर रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

पत्रकारों से वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कोई भी प्रदेश और देश कानून से चलेगा। अगर हमने कोई गलती की तो हमारे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ये तो साफ तौर पर दिख रहा है कि आप अगर आज की तारीख में सरकार की आलोचना करते हैं तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा। मुकदमा आपके ऊपर लिखा जाएगा, आपको प्रताड़ित किया जाएगा। पत्रकार को भी यही हालत हो गई है। नमक-रोटी पर मिड डे मील की जो खबर मिर्जापुर के जिस पत्रकार ने लिखी थी, उसके ऊपर भी मुकदमा कर दिया डीएम साहब ने। तो पत्रकार का क्या काम है? क्या वो सरकार का सिर्फ गुणगान करते रहेंगे। सरकार के खिलाफ रिपोर्टिंग नही करेंगे। विपक्ष का क्या काम है? वो सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलेगा नहीं। अगर बोलेगा तो आप उस पर मुकदमे करेंगे, उसको डराने का काम करेंगे?

‘उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल हैं भूतिया महल’
संजय सिंह यही नहीं रुके। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से हम लोगों ने स्कूल देखने की मुहिम शुरू की है ऐसा लगता है योगी सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं। मनीष सिसोदिया स्कूल देखने जाते हैं, मैं उनके साथ स्कूल देखने जाता हूं तो पुलिस का घेरा लगाकर हमें रोक लिया जाता है। झांसी में हमारे विधायक प्रकाश जरावल देखने जाते हैं स्कूल तो उनको पुलिस भेज कर रोक लिया गया। अखिलेश पति त्रिपाठी सिद्धार्थनगर में देखने जाते हैं स्कूल तो आदेश जारी कर दिया जाता है कि स्कूल की फोटो खींचना मना है। स्कूल का विजिट करना मना है। क्या उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल इतने बदहाल हैं, भूतिया महल हैं जहां हमारे छोटे-छोटे मासूम बच्चे पढ़ने जाते हैं। यहां पर उनको खाने के लिए नमक-रोटी दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *