पहले गला घोंटा, फिर पेट चीरकर चुराया बच्चा, 16 साल बाद महिला कैदी को 'मौत' देगा अमेरिका

वॉशिंगटन
अमेरिका में इंसानियत को शर्मसार करने वाला अपराध की दोषी महिला कैदी को मौत की सजा देने की तैयारी पूरी हो गई है। अमेरिका के इतिहास में 67 साल बाद यह पहला मौका होगा जब किसी महिला कैदी को मौत की सजा दी जाएगी। इस महिला को जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के आठ दिन पहले ही मृत्युदंड दिया जाएगा। बता दें कि बाइडन शुरू से ही मौत की सजा के खिलाफ रहे हैं।

कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
अमेरिकी राज्य कैंसास की रहने वाली लीजा मोंटगोमेरी महिला ने एक गर्भवती महिला की हत्या कर उसके गर्भ से बच्ची को निकालकर फरार हो गई थी। पकड़े जाने के बाद लंबी चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था। कोर्ट ने महिला के अपराध को जघन्य बताते हुए मौत की सजा सुनाई थी। मोंटगोमेरी को इंडियाना के तेर्रे हाउते में एक केन्द्रीय कारागार में मृत्युदंड दिया जाना है।

यह था पूरा मामला
यह मामला 16 साल पुराना है। 16 दिसंबर 2004 को मोंटगोमेरी एक कुत्ते को गोद लेने के लिये कैनसास के मेलवर्न में स्थित अपने घर से लगभग 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी मिसूर कस्बे के स्किडमोर में 23 वर्षीय कुत्ता विक्रेता बॉबी जो स्टिनेट के घर गई। जहां उसने रस्सी से गला दबाकर कुत्ता विक्रेता जो स्टिनेट की हत्या कर दी।

अब 16 साल की हो चुकी है पेट चीरकर चुराई गई बच्ची
इस महिला के अंदर हैवानियत का इतना भूत सवार था कि इसने मर चुकी स्टिनेट का पेट चीरकर उससे बच्ची को निकाला और वहां फरार हो गई। पुलिस ने अगले दिन उसे गिरफ्तार कर नवजात बच्ची को छुड़ा लिया गया। उस बच्ची का नाम विक्टोरिया जो है, जो अब 16 साल की हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *