'लोग क्‍या कहेंगे' को भूल सना खान ने दिखाया दम, कभी नुसरत जहां भी लाल चूड़े पर हुई थीं ट्रोल

पिछले साल नवंबर में जब सना खान ने मुफ्ती सैयद अनस से निकाह किया तो इसकी हर तरफ काफी चर्चा हुई। इसके बाद उन्‍होंने ऐक्‍टिंग छोड़ने का भी ऐलान कर दिया। जहां फैंस ने सना के इस फैसले पर उनका सपॉर्ट किया तो वहीं तमाम लोगों ने इस पर नेगेटिव कॉमेंट्स किए। हालांकि, सना को इन चीजों से फर्क नहीं पड़ा और उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ कई तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर किए।

Sana Khan Laal Chooda Video Viral: ऐक्‍टिंग छोड़ने के बाद अब सना खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह अक्‍सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं।

'लोग क्‍या कहेंगे' को भूल सना खान ने दिखाया दम, कभी नुसरत जहां भी लाल चूड़े पर हुई थीं ट्रोल

पिछले साल नवंबर में जब सना खान ने मुफ्ती सैयद अनस से निकाह किया तो इसकी हर तरफ काफी चर्चा हुई। इसके बाद उन्‍होंने ऐक्‍टिंग छोड़ने का भी ऐलान कर दिया। जहां फैंस ने सना के इस फैसले पर उनका सपॉर्ट किया तो वहीं तमाम लोगों ने इस पर नेगेटिव कॉमेंट्स किए। हालांकि, सना को इन चीजों से फर्क नहीं पड़ा और उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ कई तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर किए।

लोग कर रहे आपत्तिजनक कॉमेंट्स
लोग कर रहे आपत्तिजनक कॉमेंट्स

हाल ही में सना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें उनके मेहंदी रचे हाथों में लाल रंग का चूड़ा नजर आ रहा है। काले रंग का बुर्का पहने सना की सिर्फ आंखें दिख रही हैं। अब इस पर कुछ लोग आपत्तिजनक कॉमेंट्स कर रहे हैं और लाल चूड़ा पहनने के कारण उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब किसी महिला पर इस तरह कॉमेंट्स किए गए हों।

नुसरत जहां को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना
नुसरत जहां को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना

इससे पहले जब बांग्ला फिल्मों की ऐक्ट्रेस और बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अपने पद की शपथ लेने के लिए संसद पहुंची थीं तो उन्‍हें भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

पसंद नहीं आया नुसरत का लुक
पसंद नहीं आया नुसरत का लुक

दरअसल, नुसरत का साड़ी के साथ सिंदूर और चूड़ा पहनकर आना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया था और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे।

हिंदू बिजनसमैन से की शादी
हिंदू बिजनसमैन से की शादी

बता दें, नुसरत ने कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की है। एक हिंदू बिजनसमैन से शादी करने पर भी कुछ लोगों ने नुसरत की आलोचना की थी।

नुसरत नहीं देती हैं ध्‍यान
नुसरत नहीं देती हैं ध्‍यान

खुद को ट्रोल किए जाने पर नुसरत ने कहा था कि ऐसे लोग सिर्फ अपनी ओर ध्यान खींचने के मकसद से ऐसे कॉमेंट करते हैं और वह इन पर ध्यान नहीं देती हैं।

वेस्‍टर्न ड्रेस पहनकर पहुंची थीं संसद
वेस्‍टर्न ड्रेस पहनकर पहुंची थीं संसद

यही नहीं, नुसरत चुनाव जीतने के बाद पहली बार वेस्टर्न ड्रेस पहनकर संसद पहुंची थीं। उनकी इस ड्रेस पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए भारतीय परिधान पहनने की सलाह दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *