12 Years of Hina Khan: 'अक्षरा बहू' का चोला उतारने के लिए हिना खान को बेलने पड़े पापड़, यूं लिखी स्टारडम की इबारत

हिना को आज यानी 12 जनवरी को इंडस्ट्री में 12 साल हो गए हैं और वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपना एक शानदार वीडियो फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Hina Khan completes 12 years in entertainment industry: हिना खान ने कभी भी ऐक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था। लेकिन किस्मत उन्हें ऐक्टिंग की दुनिया में ले आई और पिछले 12 सालों से वह लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। (Photos: Instagram@realhinakhan)

12 Years of Hina Khan: 'अक्षरा बहू' का चोला उतारने के लिए हिना खान को बेलने पड़े पापड़, यूं लिखी स्टारडम की इबारत

हिना को आज यानी 12 जनवरी को इंडस्ट्री में 12 साल हो गए हैं और वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपना एक शानदार वीडियो फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

12 साल पूरे, फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा मेसेज
12 साल पूरे, फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा मेसेज

इस वीडियो में हिना खान ने अपने ऐक्टिंग की दुनिया के 12 साल के सफर को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया है। साथ में उन्होंने एक प्यारा सा मेसेज भी लिखा। हिना ने लिखा, ‘जब पहला मौका मिला तो बहुत खुश थी, लेकिन मैंने कभी ऐसा प्लान नहीं किया था। मैं हमेशा से स्पान्टैनीअस रही। लेकिन हर कदम पर मैं अगर यह चुन पाई कि मेरे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत, तो इसमें थोड़ी हिम्मत, निरंतरता और प्रतिस्पर्धा की मदद से मैं यह चुन पाई कि मेरे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत। आप लोगों के लिए मेरे दिल में जो प्यार और इज्जत है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और न ही मेरे पास शब्द हैं। इस इंडस्ट्री में मेरे 12 साल पूरे हो गए हैं और यह उन प्रॉजेक्ट्स या सफलताओं का जश्न नहीं है जो मैं इतने सालों में कर अचीव कर पाई। बल्कि यह आप सबके प्यार और तारीफों को भी जश्न है। इस हिम्मत और प्यार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। आप सब इस जश्न को सार्थक बनाते हैं। उम्मीद करती हूं कि आपके साथ मेरा वह स्पेशल कनेक्शन हमेशा रहेगा।’

2009 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरुआत
2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शुरुआत

हिना खान के लिए यह 12 साल का लंबा सफर आसान नहीं रहा। करियर में उन्होंने बहुत सारे रिस्क लिए, बहुत मौके गंवाए। पर हिम्मत नहीं हारी। हिना ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरू की थी। इस शो में निभाए अक्षरा के किरदार से वह घर-घर मशहूर हो गईं।

‘अक्षरा’ के रोल पर मुझे गर्व है-हिना खान
'अक्षरा' के रोल पर मुझे गर्व है-हिना खान

आज भी हिना को अक्षरा के रोल पर गर्व महसूस होता है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में हिना ने कहा, ‘मैंने अक्षरा बनकर करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते यह किरदार बहुत बड़ा बन गया। मुझे इस पर गर्व है। मैंने 8 साल तक अक्षरा का किरदार निभाया और आज जिस तरह काम होता है, उसे देखें तो इतने लंबे समय तक एक शो कर पाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन बहुत खुशी है कि चाहे मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा हूं या नहीं, पर यह शो अब भी बहुत अच्छा कर रहा है।’

‘अक्षरा बहू’ से फेशननिस्ता बनने के लिए बेलने पड़े पापड़
'अक्षरा बहू' से फेशननिस्ता बनने के लिए बेलने पड़े पापड़

हिना ने जब 8 साल बाद अक्षरा के रोल को अलविदा कहा, तो उस आदर्श बहू की छवि से निकल पाना आसान नहीं था। वह बोलीं, ‘कहते हैं कि दूर से सब सुहाना लगता है, लेकिन हर किसी को संघर्ष करना ही पड़ता है। मैं इस बात से इनकार नहीं करती कि इतने बड़े शो में मुझे एक आइकॉनिक रोल प्ले करने का मौका मिला था। लेकिन जब मैंने टीवी को अलविदा कहा तो सफर आसान नहीं था। उस इमेज को तोड़ पाना मुश्किल था। जितने लंबे समय तक आप एक किरदार को निभाते हैं, उतने ही लंबे समय के लिए आप रियल लाइफ में भी उस किरदार में बंध जाते हैं। मेरे लिए बहू की इमेज तोड़कर एक फैशनिस्ता बन पाना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी।’

2021 में यह सब करना चाहती हैं हिना
2021 में यह सब करना चाहती हैं हिना

हिना की नजर अब साल 2021 पर है और वह अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद उनकी एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज होगी। इस साल हिना कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आएंगी। वह बोलीं, ‘मैं बड़े शोज करना चाहती हूं, अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं। अच्छे ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं कि इस साल मेरी ये विश पूरी हो जाए और बढ़िया प्रॉजेक्ट्स मिलें।’

ऐक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं हिना
ऐक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं हिना

लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब हिना ऐक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उनका सपना एयर होस्टेस बनने का था। बताया जाता है कि एयर होस्टेस बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए हिना ने एयर-होस्टेस के एक कोर्स में ऐडमिशन भी ले लिया था, लेकिन बीमार पड़ने के कारण वह कोर्स जॉइन नहीं कर सकीं। इस तरह हिना का आसमान की उड़ान भरने का सपना अधूरा ही रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *