पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन () की वजह से रेलवे (Indian Railways News) ने कई ट्रेनों को रद्द (List of cancel trains) कर दिया है। कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं, जिन्हें आंशिक रूप से रद्द (List of short terminated trains) किया गया है। यानी यह ट्रेनें आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाएंगी और वहीं से शुरू होंगी। जिन ट्रेनों के लिए मुमकिन हो सका है, रेलवे ने उनका रास्ता (List of diverted trains) भी बदला है। आइए जानते हैं रेलवे ने कौन सी ट्रेनें की हैं रद्द और कौन सी ट्रेनों का बदला है रास्ता।
ये 4 ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह से रद्द
1- डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
2- अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी को रद्द रहेगी।
ये 4 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द
1- नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी।
2- इसी तरह 15 जनवरी को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) अंबाला से ही शुरू होगी।
3- कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी।
4- इसी तरह 15 जनवरी को अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) अंबाला से ही शुरू होगी।
इस 7 ट्रेनों का बदला रास्ता
1- मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस (02903) स्पेशल ट्रेन का 12 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी।
2- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02904) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
3- बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी।
4- अमृतसर-बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
5- अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
6- अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (04654) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
7- अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
8- अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस (02054) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी।
9- हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस (02053) स्पेशल ट्रेन का 13 जनवरी को रास्ता बदला गया है। ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी।