रांची के ओरमांझी क्षेत्र में सिरकटी युवती की लाश मिलने के 9 दिन बाद पुलिस ने उसके सिर को बरामद किया है। युवती का सिर घटना स्थल से 12 किलोमीटर दूर चंदवे गांव से बरामद किया गया है। आरोपी ने गांव के खेत में सिर को दफनाया था और गड्ढे में दफनाने से पहले उस पर नमक और केमिकल डाल दिया था, ताकि वह जल्दी गल जाए और युवती की पहचान न हो सके।
रांची पुलिस को इस मामले में जिस आरोपी शेख बेलाल की तलाश है, उसकी पत्नी और बेटे को भी पुलिस अपने साथ ले गई थी। 3 जनवरी को महिला का धड़ ओरमांझी से बरामद किया गया था, उसके बाद पुलिस लगातार उसके सिर की तलाश में जुटी थी। शुरुआती जांच में युवती के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन चान्हो दिवासी मृतका के माता-पिता की निशानदेही पर यह पता चल पाया गया कि यह धड़ सूफिया परवीन का है। बेलाल को शक था कि सूफिया ने ही उसे जेल भिजवाया है। बताया गया है कि आरोपी बेलाल की पहली पत्नी की निशानदेही पर ही पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है और जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो जाएगा। रांची पुलिस की ओर से शेख बेलाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिस खेत से सिर बरामद किया गया है, वह बेलाल के घर से करीब एक किलोमीटर दूर है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि सूफिया ने पहले खालीद नामक युवक से शादी की थी। बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया और इस दौरान शेख बिलाल से उसकी नजदीकी बढ़ी। हालांकि शेख बेलाल की पहले से शादी है। इस कांड को लेकर बेलाल की पत्नी और बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बेलाल पहले भी जेल जा चुका हैं।
पतरातू डैम से भी एक युवती का शव बरामद
झारखंड के पतरातू डैम से मंगलवार सुबह पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। मृतका की पहचान की अभी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि यह शव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती का है। वह गोड्डा जिले की रहने वाली है और सोमवार को प्रैक्टिकल परीक्षा छोड़ कर सुबह 10 बजे वह अपने हॉस्टल से निकली थी।
रिपोर्ट: रवि सिन्हा