बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में अपनी योग क्लास के बाहर नजर आईं। इस दौरान वह काफी कम्फर्टेबल और कूल लुक में दिखीं। हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह उनके टॉप पर लिखा मेसेज था। आप भी देखें तस्वीरें…
Ananya Panday Clicked Outside Yoga Class: अनन्या पांडे उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। यही वजह है कि तमाम फैंस उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में अपनी योग क्लास के बाहर नजर आईं। इस दौरान वह काफी कम्फर्टेबल और कूल लुक में दिखीं। हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह उनके टॉप पर लिखा मेसेज था। आप भी देखें तस्वीरें…
कार की तरफ बढ़ती दिखीं अनन्या
इन पिक्चर्स में योग सेशन के बाद अनन्या अपनी कार की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं। उनकी टी-शर्ट पर लिखे मेसेज ने पपराजियों का ध्यान आकर्षित किया।
अनन्या के टॉप पर लिखा मेसेज
अनन्या के टॉप पर ‘I see humans everywhere’ लिखा था। इस दौरान ऐक्ट्रेस ने कोरोना को देखते हुए मास्क लगाना नहीं भूला।
अब सिद्धांत के साथ आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या आखिरी बार ईशान खट्टर के साथ ‘खाली पीली’ में नजर आई थीं। अब वह अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखेंगी।
छोटी बहन संग दिखी थीं अनन्या
इससे पहले अनन्या को अपनी छोटी बहन के साथ योग क्लास के पास स्पॉट किया गया था।
अनन्या ने जिम जाना छोड़ा
अनन्या ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जिम जाना छोड़ दिया है।