बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान की साजिश का फिर से नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे एक सुरंग का पता लगाया था। पाकिस्तान सुरंग के जरिए अपने आतंकियों को घाटी में घुसपैठ कराने की योजना बना रहा था। सुरंग मिलने के बाद जवानों ने आसपास तलाशी अभियान भी चलाया।
बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने बताया, ‘कठुआ के हीरानगर सेक्टर में मिली सुरंग करीब 150 मीटर लंबी है जिसके निर्माण में इंजिनियरिंग प्रयास हुए हैं। सुरंग के जरिए पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश थी। ऐसा मालूम हो रहा है कि इस सुरंग का इस्तेमाल हाल में नहीं हुआ है।’
आतंकियों के घुसपैठ के लिए हुआ सुरंग का निर्माण
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह एक अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने बोबियान गांव में सीमा पार से बनाई गई एक सुरंग का पता लगाया, जिसका निर्माण आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएफ के जवान रोज की तरह जब हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त लगा रहे थे तभी उन्हें बोबिया क्षेत्र में सुरंग का पता चला।
इलाके में सर्च ऑपरेशन, ग्रामीणों से पूछताछ
आतंकियों के घुसपैठ के इरादे से बनाई गई इस सुरंग के मिलते ही जवानों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। आशंका है कि सुरंग के जरिए आतंकियों ने कश्मीर घाटी में घुसपैठ की है। बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बोबिया में पड़ने वाले गांवों में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।