बॉक्सएलएनजी और होसेट होल्डिंग के बीच सीबीजी परियोजनाओं के लिए समझौता

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) जैव ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी बॉक्सएलएनजी प्राइवेट लिमिटेड और नीदरलैंड की होसेट होल्डिंग बीबी ने एक प्रौद्योगिकी सहयोग और निवेश समझौता किया है। बॉक्सएलएनजी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसे भारत सरकार की संवहनीय वैकल्पिक वहनीय परिवहन परियोजना एसएटीएटी के तहत विभिन्न राज्यों में 14 अभिरुचि पत्र मिले हैं। बॉक्सएलएनजी की सहायक कंपनी जिपगैस प्रा. लिमिटेड के माध्यम से मिले इन अभिरुचि पत्र के तहत 150 टन कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) की प्रतिदिन आपूर्ति की जा सकेगी। कंपनी के सीईओ सचिन नागदिवे ने कहा, ‘‘बॉक्सएलएनजी को उत्तर प्रदेश में कम्प्रेस्ड बायोगैस की आपूर्ति के लिए दो अभिरुचि पत्र मिले है, जिन पर कंपनी फरवरी 2021 से काम शुरू कर देगी। ये दोनों परियोजनाएं लखीमपुर जिले में है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *